Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (2024)

Table of Contents
1. Hindi Poems On Life Inspiration : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 2. Poem on truth of life in hindi : ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है 3. Poems About life in Hindi : लगता है ये संसार बस संसार है 4. Hindi Poetry on Life : मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर 5. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 6. Best Short Kavita In Hindi : माना इक कमी सी है,जिंदगी थमीं सी हैं 7. Hindi Poems on Zindagi : ख़ुद पे भरोसा रखना 8. Hindi Kavita On Life : रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं 9. ज़िन्दगी पर कविताएँ : कभी खुद से भी मिला कीजिये 10. Hindi Poems On Life by famous poets : हरिवंशराय बच्चन कविता 11. जिंदगी पर हिंदी कविताएं : अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा 12. Life Poems In Hindi : खुद में पहले इंसान ढूंढे 13. Poems About Life And love in Hindi : लगाव दिख रहा हैं 14. Zindagi Poems In Life : जिंदगी में भी वो लम्हा आयेगा 15. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 16. Hindi Poem For Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 17. Best Hindi Poetry Lines : छांव भी जरूरी है 18. Hindi Poems on life values : कविता – समझ लेना 19. Hindi Poetry On Love : ज़िन्दगी सी लगती है 20. Hindi Poems On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 21. Hindi Poem On Life And Death : किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है… 22. Hindi Poems On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 23. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी 24. Poems On Life : अब तन्हाइयां अच्छी लगने लगी है.. 25. Hindi Poems On Life : उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे 26. Best Hindi Poetry on life values : मै जो चाहता हूँ वो क्यों नहीं होता 27. Famous Hindi Poems on life : तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं – हिंदी कविताएँ 28. Best Hindi Poetry on love life : रिश्ते को विवाह का उपनाम नहीं दे पाता 29. Best Hindi Poems on truth of life : जिंदगी है चार दिन की – हिंदी कविताएँ 30. hindi Poetry On Love life by famous poets : तुम दूर ही सही तुमसे मिलता हूँ मैं हर रोज 31. Sad hindi Poetry On life for women : किस किस ने कुचला है मेरे अरमान बताऊ क्या 32. Beautiful hindi Poetry On life : जी भर आता है तो रो देते हैं गम नहीं रखते – हिंदी कविता 33. Beautiful hindi Poetry On relationship : हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है। 34. New hindi Poetry On life values : ज़िन्दगी जीने के लिये भी वक्त नहीं 35. True hindi Poems On life : घर बनाने में वक़्त लगता है 36. Hindi Poems On life Inspiration : खुद को ढूढना अभी बाकी है 37. Heart Touching hindi Poetry On life : बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी – हिंदी कविता Hindi Poetry >> FAQs

Hindi Poems on Life ( हिंदी कविता जीवन पर ): Heart Touching New Hindi Poems About Life, Best Hindi Poetry by famous poets & Life par Hindi Me Kavita.

अगर आप भी इंटरनेट पर ढूंढ़ रहे थे लोकप्रिय हिंदी कविताएं तो बिल्कुल सही जगह पर हैं। हम लेकर आए हैं खास आपके लिए जिंदगी पर आधारित 35+ बेहतरीन कविताएं हिंदी में। इन कविताओं में कवि ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से जीवन का वर्णन किया है। इनमें आपको जीवन के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक, जीवन में आने वाले सभी पड़ावों ( सुख-दुःख, प्यार-मोहब्बत, दर्द, परेशानी ) के बारे में बखूबी बताया गया है।

दोस्तों आपको तो पता ही है आजकल की दुनिया में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपनी ज़िन्दगी को सही ढंग से नही जी पा रहे और हमेशा उलझनों में घिरे रहना, छोटी छोटी बातों पर परेशान होना, हमेशा काम में बिज़ी रहना जैसे काम ही उनकी ज़िन्दगी में रह गया है। उन्हें पता ही नहीं जीवन का मतलब क्या होता है। यहां पर कवि ने इन कविताओं के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया है कि जिंदगी का सही मतलब क्या है। आपको इन कविताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपकी ज़िन्दगी बदल देंगी।अभी पढ़ना शुरू कीजिए इस पोस्ट( hindi poems on life ) को और सुखमय जीवन का आनंद लीजिए और अपने मित्रों और परिवार वालों को भी सुनाईए उन्हें भी यह poetry जरूर पसंद आएगी।

Table of Contents

1. Hindi Poems On Life Inspiration : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (1)

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,

फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,

एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी

हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,

मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।

2. Poem on truth of life in hindi : ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है

कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।
कभी सारे जहां की हंसाने का दिल करता है।।

कभी छुपा लेते है गम की दिल के किसी कोने में।
कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।

कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी।
और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।

कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिन
कभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।।

कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।
और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।

3. Poems About life in Hindi : लगता है ये संसार बस संसार है

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

4. Hindi Poetry on Life : मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर

तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश न कर

सुंदर सपनो के ताने बाने बुन
उसमे उलझन की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तु भी चल
उसमें सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह
जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा
मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।

5. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

एक दिन सपना नींद से टूटा
खुशी का दरवाजा फिर से रूठा

मुड़ कर देखा तो वक्त खड़ा था
जिंदगी और मौत के बीच पड़ा था

दो पल ठहर के मेरे पास वह आया
पूछा मिली थी जो खुशी उसे क्यों ठुकराया

ऐसे में जब मैं हल्का सा मुस्कुराया
नजरें उठाई और तब सवाल ठुकराया

जवाब सुनकर वह भी रोने लगा
कहीं ना कहीं मेरे दर्द में खोने लगा

मेरे भाई हसा नहीं कभी खुद के लिए
जिया हो जिंदगी पर ना कभी अपने लिए

इस खुशी का एक ही इंसान मोहताज था
मेरी जान मेरी धड़कनों का वो ताज था..

आखिर खत्म हो गया एक किस्सा मेरी जिंदगानी का
पर नाज रहेगा हमेशा अपनी कहानी पर।

6. Best Short Kavita In Hindi : माना इक कमी सी है,जिंदगी थमीं सी हैं

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (2)

जो छूट गया उसका क्या मलाल करें,
जो हासिल है,चल उस से ही सवाल करें !!

बहुत दूर तक जाते है, याँदो के क़ाफ़िले,
फिर क्यों पुरानी याँदो मे सुबह से शाम करें ।

माना इक कमी सी है,जिंदगी थमीं सी हैं,
पर क्यों दिल की धड़कनों को दर-किनार करें!!

मिल ही जाएगा जीने का कोई नया बहाना,
आ ज़रा इत्मीनान से किसी ख़ास का इंतज़ार करें !!

7. Hindi Poems on Zindagi : ख़ुद पे भरोसा रखना

ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना

उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना

आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना

बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना

क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना

वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना

8. Hindi Kavita On Life : रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं

लोग क्या कहेंगे इस बात पर हम
कुछ यूँ उलझते जा रहे हैं।
दिल कुछ और करना चाहता है।
हम कुछ और ही करते जा रहे हैं।

सोचते हैं वक़्त बहुत है हमारे पास
इतनी भी क्या जल्दी पड़ी है
अभी औरों के हिसाब से चल लें
ख़ुद के लिए तो सारी उम्र पड़ी है।

दिल और दिमाग़ की इसी कश्मकश में
ज़िन्दगी के पन्ने बड़ी रफ़्तार से पलटटे जा रहे हैं।
उतना तो हम जीए ही नहीं अभी तक
जितना हम हर रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं।

9. ज़िन्दगी पर कविताएँ : कभी खुद से भी मिला कीजिये

न चादर बड़ी कीजिये,
न ख्वाहिशें दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िन्दगी है,
बस चैन से बसर कीजिये…

न परेशान किसी को कीजिये,
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये…

न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये..

10. Hindi Poems On Life by famous poets : हरिवंशराय बच्चन कविता

मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है…

जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
*फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो!!

11. जिंदगी पर हिंदी कविताएं : अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (3)

ह्रदय स्पर्श करने वाली कविता…..

जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे,
कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा।
कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो,
कहीं आत्मीयता का अभाव मिलेगा
कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो,
कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो,
कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा।
कहीं बनेंगे पराए रिश्तें भी अपने तो
कहीं अपनों से ही खिंचाव मिलेगा।
कहीं होगी खुशामदें चेहरे पर तो,
कहीं पीठ पे बुराई का घाव मिलेगा।
तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे,
जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा।
रख स्वभाव में शुद्धता का ‘स्पर्श’ तू,
अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा

12. Life Poems In Hindi : खुद में पहले इंसान ढूंढे

अब कौन रोज़ रोज़ ख़ुदा ढूंढे,
जिसको न मिले वही ढूंढे ..

रात आयी है, सुबह भी होगी,
आधी रात में कौन सुबह ढूंढे..

जिंदगी है जी खोल कर जियो,
रोज़ रोज़ क्यों जीने की वजह ढूंढ़े..

चलते फिरते पत्थरों के शहर में,
पत्थर खुद पत्थरों में भगवान ढूंढ़े..

धरती को जन्नत बनाना है अगर,
हर शख्स खुद में पहले इंसान ढूंढे…!!!

13. Poems About Life And love in Hindi : लगाव दिख रहा हैं

बेशक तेरी जिंदगी में आज बदलाव दिख रहा हैं।
पर तेरी बातों में आज भी एक घाव दिख रहा हैं…

लाख दावे कर रहें हो तुम उसे भुला देने के
पर तेरी आँखों में उसके लिए लगाव दिख रहा हैं..

सच जानती है दुनिया फिर भी छुपा रहे हो ,
जाने किसका ये तुम पर दबाव दिख रहा हैं…

तुम कहते हो की खुश हो बगैर उसके जिंदगी में
फिर ये चेहरे पर तुम्हारे कैसा तनाव दिख रहा हैं..

14. Zindagi Poems In Life : जिंदगी में भी वो लम्हा आयेगा

अजीब सी कशमकश है जिंदगी की
आज क्या है और कल क्या हो जाएगी!

एक पल में बदल जाती है जिंदगी यहां
जो है राहें वो कल कहां नजर आयेंगी!

धुंधला धुंधला सा है शमा आज यहां
जो लम्हा है संग वो भी गुजर जायेगा!

पर थोड़ी उम्मीद तो अभी बाकी है।
कि ये जीवन मेरा भी संभल जाएगा!

कभी कोई तो होगा मेरा भी जीवन में
जो यहां मेरा सिर्फ मेरा कहलाएगा!

सहारा बनेगा मेरा वो इस जीवन में
मेरी जिंदगी में भी वो लम्हा आयेगा!

15. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

‘ऐ जिन्दगी इतना क्यों रुलाए जा रही है।
फिर भी क्या आजमाएं जा रही है!!

‘चल तो रहे हैं तुम्हारी ही शर्तों पर
फिर भी क्या समझाए जा रही है!!

‘तेरी ही क़लम की लिखावट है, मेरी
सांसों पर फिर भी क्यों सताए जा रही है!!

‘मैं हार जाऊं तुझ से इसलिए, तूं
हर रोज़ अदालत बैठाए जा रही है!!

‘ऐ जिंदगी है तो तूं मेरी ही
फिर भी क्यों रुलाए जा रही है!!

16. Hindi Poem For Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (4)

सोचता हूं मैं अक्सर क्या जिंदगी यही है।
सब कुछ तो है पास पर कुछ भी नहीं है

कहने को तो सारी दुनिया ही अपनी है।
पर इस दुनिया में कोई भी अपना नहीं है

रिश्ते रह गए हैं बस नाम के दुनिया में
अपना पन अब कहीं बचा ही नहीं है

जीवन में उलझन ही उलझन हैं।
क्या इनका कोई हल ही नहीं है

यहां झूठ फरेब का जोर है हर सु
क्या इंसान कुछ समझता नहीं है..

17. Best Hindi Poetry Lines : छांव भी जरूरी है

ज़िन्दगी सीधे साधे चलना ठीक नही
उबड़ खाबड़ पड़ाव भी जरूरी है,
तैरते तैरते बाजू थक जाएंगे
एक पल के लिए नाव भी जरूरी है,
बदलाव भी जरूरी
ये घाव भी जरूरी है,
इतनी धूप अच्छी नेही
थोड़ी छांव भी जरूरी है..!

हद-ए-शहर से निकली तो,
गांव-गांव चली..
कुछ यादें मेरे संग,
पांव-पांव चली..!
सफर जो धूप का किया तो,
तजुर्बा हुआ..
वो ज़िन्दगी ही क्या जो,
छांव-छांव चली..!!

18. Hindi Poems on life values : कविता – समझ लेना

ज़िन्दगी के किसी दौर में
जब तुम खुद को अकेले पाओ,
तो खुद को चाँद समझ लेना
जो अकेले ही स्याह रातों को उजियारीत करता है….

जब मंज़िल दूर लगे
और पग पग पर भी ठोकर लगे,
तो खुद को दीवार पर चढ़ती नन्ही चींटी समझ लेना
जो सौ बार फिसलती है पर हिम्मत नही खोती है…..

जब राहों में कॉँटे ही काँटे हो
और मुश्किलों के पत्थर राह रोकें हो,
तो खुद को वो शिल्पकार समझ लेना
जो पत्थर को तराशकर ईश्वर बना दे….

जब हो रहा हो मन हताश
और विश्वास में न रहे कोई आस,
तब खुद को बच्चा समझ लेना
और हर मन को सच्चा समझ लेना….

19. Hindi Poetry On Love : ज़िन्दगी सी लगती है

एक तुम जो मुस्कुराते हो तो,
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी सी लगती है

एक तेरे होने से मुझे
जीने की वजह मिलती है..

रूह तक कांप जाती है,
तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही,

एक तेरी ख़ामोशी मुझे बड़ी चुभती है,
एक तेरे होने से ज़िन्दगी, जिंदगी सी लगती है।

20. Hindi Poems On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

कोई अपना अपना न रहा
कोई सपना सपना न रहा।
पर कुछ सपनों के मर जाने से जीवन
नहीं मरा करता है।
कुछ पानी के बह जाने से सावन नहीं
मरा करता हैं।
यू तो बचपन के खिलौंने
देखकर आंखे भर आती है।
कुछ खिलौनो के खो जाने से
बचपन नहीं मरा करता है।
ये जिन्दगी हैं जनाब यहां तो
कुछ रिश्ते झूठे हैं,
कुछ रिश्ते सच्चे हैं,
पर कुछ मुखड़ों की नाराजी से
दर्पण नहीं मरा करता है।

21. Hindi Poem On Life And Death : किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है…

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (5)

जिंदगी में दो मिनट कोई मेरे पास ना बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे है..

कोई तोहफा ना मिला आज तक,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे है…

तरस गए थे हम किसी एक हाथ के लिए,
और आज कन्धे पे कन्धे दिए जा रहे थे…

दो कदम साथ चलने को तैयार ना था कोई,
और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे…

आज पता चला की मौत कितनी हसीन थी,
कम्बख़्त हम तो यूँ ही जिंदगी जिये जा रहे थे…

22. Hindi Poems On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

गुजर रही है उम्र,
पर जीना अभी बाकी हैं।
जिन हालातों ने पटका है जमीन पर,
उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी हैं।

चल रहा हूँ मन्जिल के सफर मैं,
मन्जिल को पाना अभी बाकी हैं,
कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी हार के,
कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है।

वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
मेरा वक्त आना अभी बाकी है,
कर रहे है सवाल मुझे जो loser समझ कर,
उन सबको जवाब देना अभी बाकी है।

निभा रहा हूँ अपना किरदार जिदंगी के मंच पर
परदा गिरते ही तालीयाँ बजना अभी बाकी है,
कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो, दीप
बहुत कुछ पाना बाकी हैं…

23. Hindi Poem On Life : ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

“ चोट “
जिंदगी में गर सोचिए तो
कुछ कभी पूरा होता नहीं…
अपनों से जब चोट लगती
आदमी खुलकर रोता नहीं…
मीठे फल जो खाना चाहे
वो कड़वे बीज बोता नहीं…
चिंताओं की उधेड़बुन में
कोई रात भर सोता नहीं…
जो हमेशा है दिख रहा
वो वास्तव में होता नहीं…
जो वास्तव में सदा होता
वो सामने से दिखता नहीं…
पूर्णविराम रखे उड़ान पर
उड़ने से कुछ मिलता नहीं…
हमेशा खुशी से ही हम रहे
दुःखी कभी हँस पाता नहीं…
गोपाल✍🏻

24. Poems On Life : अब तन्हाइयां अच्छी लगने लगी है..

अब तन्हाइयां अच्छी लगने लगी है..
मुझे तन्हा ही रहने दो।
क्या कहती है दुनियां अब प्रवाह नहीं मुझको।
जिसको जो कहना है कहने दो।
अब तन्हाइयां अच्छी……

भागदौड़ का वक्त जाता रहा।
बचपन गया जवानी गई।
अब समझने लगे हैं कुछ कुछ दुनियां को।
ख़ामोश रहने दो।
अब तन्हाइयां अच्छी….

मनोज एक दौर था।
बहुत भाग-दौड़ थी जिंदगी में।
हलचल थी, बेचैनी थी,
बेकरारी थी जिंदगी में।
अच्छा भी लगता था।
पर अब दिल कहता है बस,
रहने दो।
अब तन्हाइयां अच्छी…..

WRITER MANOJ✍🏻

25. Hindi Poems On Life : उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे

कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे

कभी सुख कभी दुख, यही जिंदगी हैं।
ये पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी हैं।
नये फूल कल फिर डगर में खिलेंगे
उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे

भले तेज कितना, हवा का हो झोंका
मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा
जो बिछड़े सफ़र में तुझे फिर मिलेंगे
उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे

कहे कोई कुछ भी, मगर सच यही है।
लहर प्यार की जो कहीं उठ रही है।
उसे एक दिन तो किनारे मिलेंगे
उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे ।।

26. Best Hindi Poetry on life values : मै जो चाहता हूँ वो क्यों नहीं होता

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (6)

किसी दिन जिंदगानी में करिश्मा क्यूँ नहीं होता
मैं हर दिन जाग तो जाता हूँ ज़िंदा क्यूँ नहीं होता

मिरी इक जिंदगी के कितने हिस्से-दार हैं लेकिन
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूँ नहीं होता

जहाँ में यूँ तो होने को बहुत कुछ होता रहता है
मैं जैसा सोचता हूँ कुछ भी वैसा क्यूँ नहीं होता

हमेशा तंज़ करते हैं तबीयत पूछने वाले
तुम अच्छा क्यूँ नहीं करते मैं अच्छा क्यूँ नहीं होता

ज़माने भर के लोगों को किया है मुब्तला तू ने
जो तेरा हो गया तू भी उसी का क्यूँ नहीं होता।

27. Famous Hindi Poems on life : तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं – हिंदी कविताएँ

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये…

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं।

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।

जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।।

28. Best Hindi Poetry on love life : रिश्ते को विवाह का उपनाम नहीं दे पाता

वो नाम तो जोड़ता है मेरा अपने साथ,
पर इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पाता।

मोहब्बत तो उसे बेइंतहा बेहिसाब है मुझसे,
पर अफसोस मोहब्बत को अंजाम नहीं दे पाता।

कहता है जान जान अक्सर तन्हाई में मुझे,
हूँ जान उसकी ये शीर्ष सरेआम नहीं दे पाता

ज़िम्मेदारियाँ है मोहब्बत के कंधों पर बहुत,
वो मिलने तो आता है पर एक शाम नहीं दे पाता।

जकड़ा है जाति-धर्म की बेड़ियों ने उसे,
मजबूरियों के लिए किसी को इल्ज़ाम नहीं दे पाता।

मन की डोर ने बांध रखा है हमें एक-दूजे से,
पर इस बंधन को वो विवाह का उपनाम नहीं दे पाता।
-Mishta prajapati

29. Best Hindi Poems on truth of life : जिंदगी है चार दिन की – हिंदी कविताएँ

जिंदगी है चार दिन की चार दिन के हैं फसाने…
बस यूं ही कट जाएगी ये कोई माने या ना माने !

लोग भी तो जो साथ हैं साथ छोड़ जायेंगे सारे…..
यहां ना कोई साथ गया है कितने गुजरे जमाने !

कुछ को हैं गिले किसी से कुछ को शिकवे पुराने.
गिलें शिकवों में जो रूठे एकबार फिर कहां है माने !

क्या साथ लेकर थे आए क्या साथ लेकर है जाना….
कर लो सब अरमान पूरे गम यहीं पर है रह जाने !

जियो जीवन को हर पल जैसे ये पल आख़िरी हो .
सब को कहां मिल पाते हैं जीवन के छुपे खज़ाने !
– बबिता “राही”

30. hindi Poetry On Love life by famous poets : तुम दूर ही सही तुमसे मिलता हूँ मैं हर रोज

तुम दूर ही सही तुमसे मिलता हूँ मैं हर रोज,
तेरे शहर में सूरज चाँद सा चमकता हूँ मैं हर रोज!!
बड़े शिद्त से जीने लगा हूँ मैं तुझमें रात दिन,
तुझे पता ही नहीं तेरे सांसो मे महकने लगा हूँ मैं हर रोज!!
तुम दूर ही सही….

तुम बेबाक हंसकर गुजर जाते हो दिल से मेरे,
बहुत देर तक खोजता दिल तुमको दिल से मेरे!!
तुम्हें पाने की ख़ुशी में यादों से दूर निकल जाता हूँ,
कम्बख्त दिल ही तो है तेरी गली से गुजर जाता हूँ मैं!!
तेरी जिंदगी गीतो सी बनकर उतर गयी यहाँ,
तेरे दर्द को सरगम से पिरोकर गीत गाता हूँ मैं हर रोज!!
तुम दूर ही सही….

हर शक्स से मुस्करा कर न मिला करो यहाँ,
“आदमी”हो आदमी सा रहा करो यहाँ!!
तेरी चंचल सी हँसी से परेशान है ये शहर,
तू सूरज सा उगती है चाँद सा ढलता हूँ मैं हर रोज,
तेरी सलामती की दुआ करता हूँ मैं हर रोज!!
तू दूर ही सही.. पर तुमसे मिलता हूँ मैं हर रोज!!
– mitthu

31. Sad hindi Poetry On life for women : किस किस ने कुचला है मेरे अरमान बताऊ क्या

किस किस ने कुचला है मेरे अरमान बताऊ क्या?
अपनी जिंदगी की किताब खोलूं,
और एक एक पन्ना पढ़कर सुनाऊं क्या?
जिस आंगन में बचपन खेला वो मेरा नहीं था।
जो अपना घर है
उस घर की परेशानी बताऊं क्या?
सबकी नज़र में मेरा खामोश रहना बेहतर है।
मैं घुंघट हटा दें।
आंखों से बहता पानी दिखाऊं क्या?
किसी को नहीं जानना समझना मेरी भी कुछ चाहत है।
कभी कभी सोचती हूं।
दीवारों से सर टकराऊं क्या?
किस किस ने….

32. Beautiful hindi Poetry On life : जी भर आता है तो रो देते हैं गम नहीं रखते – हिंदी कविता

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (7)

सीधे सादे से हैं कुछ पेंच-ओ-खम नहीं रखते
जी भर आता है तो रो देते हैं गम नहीं रखते।

खुली क़िताब हैं हम, पर्दादारी नहीं है कोई
जो कहना है कह देते हैं, भरम नहीं रखते।

दर्द जिसका हो छलकती है आंख अपनी भी
हो दुआ या कि मोहब्बत हो कम नहीं रखते।

दुश्मनी नफरत गिला या कि शिक़वा दिल में
रखने वाले छुपा के रखते हों हम नहीं रखते।

खुश तो हो लेते हैं याद करके मुरव्वतें उनकी
बेदिली को भूल जाते हैं आँख नम नहीं रखते।

33. Beautiful hindi Poetry On relationship : हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।

जो मुझे कभी टूटने ना दे।
जिंदगी से मुझे रूठने ना दे।
हर कोई छोड़ दें साथ मेरा।
वो अपना हाथ छूटने ना दे।

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।

जो कहे मुझसे घबराना मत।
जो कहे मुझसे हार जाना मत।
दर्द मिलेंगे तुमको हजारों अभी।
आंखों में आँसू कभी लाना मत।

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।

जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले।
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले।
हो जाऊं गुमनाम मैं इस दुनिया में।
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले।

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।

34. New hindi Poetry On life values : ज़िन्दगी जीने के लिये भी वक्त नहीं

हर खुशी है लोगों के दामन में,
पर एक हँसी के लिये वक्त नहीं,
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिये ही वक्त नहीं।
माँ की लोरी का एहसास तो है,
पर माँ को माँ कहने का वक्त नहीं,
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफनाने का भी वक्त नहीं।
सारे नाम मोबाईल में है,
पर दोस्ती के लिये वक्त नहीं,
गैरों की क्या बात करें,
जब अपनों के लिये ही वक्त नहीं।
आँखों में है जींद बड़ी,
पर सोने का वक्त नहीं
दिल है गमों से भरा हुआ,
पर रोने का भी वक्त नहीं।
पैसों की दौड़ में ऐसे दौंड़े,
कि थकने का भी वक्त नहीं
पराये एहसानों की क्या कद्र करें,
जब अपने सपनों के लिये ही वक्त नहीं।
तु ही बता ए ज़िन्दगी,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा?
कि हर पल मरने वालों को,
जीने के लिये भी वक्त नहीं…

35. True hindi Poems On life : घर बनाने में वक़्त लगता है

घर बनाने में वक़्त लगता है।
पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं।
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है जिंदगी
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता…!!

36. Hindi Poems On life Inspiration : खुद को ढूढना अभी बाकी है

दर्द जो कहना अभी बाकी है,
बहुत सहा पर और सहना अभी बाकी है,
करते रहे खिदमत सभी की,
पर खुद की खिदमत करना अभी बाकी है,
जिये तो बहुत सबके लिए
पर अपने लिए जीना अभी बाकी है,
तोहमत है कि खुदगर्ज हैं हम,
पर खुदगर्ज बनना अभी बाकी है,
अधूरे जो ख्वाब रह गए,
उन्हें पूरा करना अभी बाकी है,
टूट के बिखरने लगे थे हम,
पर फिर से उठने की चाहत अभी बाकी है,
कहने को तो जिंदा हैं हम,
पर जिंदगी जीना अभी बाकी है,
कहते हैं कि अपनी भी एक दुनिया है,
पर इसमे खुद को ढूढना अभी बाकी है।

37. Heart Touching hindi Poetry On life : बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी – हिंदी कविता

बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी….

यही तो गम है , जिसको संजोए रहता हूँ
जिनसे उम्मीद है , नाउम्मीद उन्हीं से रहता हूँ
कहनेको खुशियाँ हैं , दामन में बेशुमार मेरे
एक भी नहीं मिलती , जब दिल को टटोलता हूँ

कैसे साहिल तक , कश्ती को ले जाऊँ
टूट गया है सागर बीच , चप्पू मेरी नाव का
हवाएं संकेत देतीं हैं , आनेवाले तुफ़ा का
कहीं सपना अधूरा न रह जाए , किनारों का

बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी
लोग जाने यहाँ कैसे जीतें हैं
हमने तो जबभी सुकून ढ़ूंढ़ा
कशमकश के फ़साने मिलतें हैं

जरासी खुशी देकर , ज़िन्दगी लूट लेती है
अपने आकर्षण में फ़साके , गम खूब देती है
न रह पातें हैं , न निकल पातें हैं इससे
जाने कितनें जनमों का , ये हिसाब लेती है

कोई कुछ भी कहे , सभी इसी के मारें हैं
मरतें हैं कई बार , जीतें सांसों के सहारे हैं
इक दिन चुपके से चलेजातें हैं
क्या पाया क्या खोया , शुन्य में ये भी न जान पातें हैं.

Hindi Poetry >>

  • See Also:
  • Alfaaz Shayari
  • Gulzar Shayari
  • Kabir Ke Dohe
  • Two Line Shayari

NOTE:All these poems have been compiled from many places. The names of some poets are shown here, and some are not. Let us know if you know them. His name will be mentioned in this post. And if you have any problem with these Hindi Poems, then please comment below. Also, contact us for credit or removal.

Hindi Poems On Life | 35+ {Best} जिंदगी पर कविताएँ | Poetry on life Values (2024)

FAQs

What is the best poem about life? ›

Here are ten of the greatest poems about life and living.
  • Sir Walter Raleigh, 'What Is This Life'. ...
  • Henry Wadsworth Longfellow, 'A Psalm of Life'. ...
  • Walt Whitman, 'O Me! ...
  • Charlotte Brontë, 'Life'.
  • Emily Dickinson, 'Each Life Converges to some Centre'. ...
  • D. H. Lawrence, 'Full Life'. ...
  • Philip Larkin, 'Dockery and Son'.

Where can I write Hindi poems? ›

Here are some of the websites where you can post poetry in Hindi.
  • manaskriti.com.
  • prayogshala.com.
  • trueshayari.in.
  • anmolvachan.in.
  • sahityakunj.net.
  • hindikunj.com. You can talk to people on these sites and then proceed with the poetry publishing by taking their advice. #137913. 06 Aug 2016 06:11. Lubna Shaikh. Joined: 03/04/2010.
4 Aug 2016

What is life if full care? ›

What is this life if, full of care, We have no time to stand and stare. And stare as long as sheep or cows.

What is life a poem? ›

“What is Life?” is written by “the Northamptonshire Peasant Poet,” John Clare. He belonged to the British Romantic Period. This poem was first published in Clare's best-known collection of poetry, Poems Descriptive of Rural Life and Scenery, in 1820. The contemporary readers highly praised this collection.

What are the 3 types of poems? ›

There are many types of poetry. These can be grouped into 3 main genres: narrative poetry, dramatic poetry, and lyric poetry.

How can I start writing? ›

8 Great Ways to Start the Writing Process
  1. Start in the Middle. If you don't know where to start, don't bother deciding right now. ...
  2. Start Small and Build Up. ...
  3. Incentivize the Reader. ...
  4. Commit to a Title Up Front. ...
  5. Create a Synopsis. ...
  6. Allow Yourself to Write Badly. ...
  7. Make Up the Story as You Go. ...
  8. Do the Opposite.

What are the 5 parts of a poem? ›

Poetry can be described as a form of writing that uses rhythm, rhyme, and alliteration to convey a message. It can be expressive, comforting, and empowering. Here are 5 elements of poetry that all poets should know: Meter, rhyme, alliteration, imagery, and tone.

What are some good topics to write a poem about? ›

Poem Starters and Creative Writing Ideas
  • Night-time.
  • A particular color.
  • Being underwater.
  • A person whose life you're curious about.
  • Your mother's perfume.
  • Falling asleep or waking up.
  • Growing older.
  • The feeling of getting lost in a book.

How can I sell my poem in Hindi? ›

Top 10 Websites to Publish Hindi Poems and Stories online
  1. Hindipoems.org – One of the best website to publish your Hindi poems and show case your talent. ...
  2. amarujala.com – This is another best online portal to submit your Hindi poems. ...
  3. Bharatdharshan.co.nz – Click here to submit your Hindi Poems and Stories.

How do you post a poem online? ›

  1. 8 Proven Poetry Websites To Read And Share Your Poems. I have been writing poetry for as long as I can remember. ...
  2. Commaful. This site is quite different than most poetry sites on this list. ...
  3. Instagram. Have you heard the term “Instagram poet” before? ...
  4. HelloPoetry. ...
  5. Tumblr. ...
  6. AllPoetry. ...
  7. Medium. ...
  8. Twitter.
20 Mar 2018

Who was the first Hindi poet? ›

Prithviraj Raso, an epic poem written by Chand Bardai (1149 – c. 1200), is considered one of the first works in the history of Hindi literature. Chand Bardai was a court poet of Prithviraj Chauhan, the famous ruler of Delhi and Ajmer during the invasion of Muhammad of Ghor.

Who was the first poet in India? ›

Valmiki was the composer of the first Sanskrit poem known the world over as the epic Ramayana. Hence he is called the Adikavi or First Poet of India.

Who is the father of Hindi poetry? ›

Harishchandra, who started composing poetry at the age of five, was actually a polyglot, i.e. he was well versed in many languages, including Bengali, Punjabi, Marwari and Gujarati. He was born on September 9, in the year 1850 in Varanasi.

What is this world full of care poem? ›

What is this life if, full of care, We have no time to stand and stare. And stare as long as sheep or cows.

What is our life poem analysis? ›

This poem was written as he was imprisoned on charges of treason and on the road to execution. He's pondering about life, but also about death. I think in one way he is quite upbeat about life and his experiences, but ends with a solemnity associated with his mortality.

How can we live a better life according to the poet? ›

According to the poet, the real way of making ones life meaningful is by helping others in need. She wishes to prevent hearts from breaking, help someone who is aching, ease the pain of the person suffering, and even assist a fainting robin unto its nest. Was this answer helpful?

How do I love the? ›

How do I love thee? || Poem by Elizabeth Barrett Browning (Sonnet ...

What kind of poem is life? ›

Life by Charlotte Brontë is a three-stanza poem with an alternating line rhyme scheme. This alternate rhyme scheme holds steady throughout the entirety of the poem except for the first and third lines in which “dream” and “rain” do not rhyme.

What is a poem with 20 lines called? ›

Roundabout is: A 20 line poem, attributed to David Edwards. Stanzaic: Consisting of 4 five-line stanza. Metered: Iambic with feet of 4/3/2/2/3 per line. Rhyme Scheme: aBccB bCddC cDaaD dAbbA.

Which type of poem has 14 lines? ›

Sonnet. A 14-line poem with a variable rhyme scheme originating in Italy and brought to England by Sir Thomas Wyatt and Henry Howard, earl of Surrey in the 16th century.

What was the first poem? ›

The oldest known "poems" are anonymous - such as the Rig Vedas of Hinduism, the Epic of Gilgamesh, and the Song of the Weaver by an unknown Egyptian of the Second Dynasty.

How long is a short story? ›

The average short story should run anywhere from 5,000 to 10,000 words, but they can be anything above 1,000 words. Flash fiction is a short story that is 500 words or less.

How can I start my story? ›

Try one or more of these strategies.
  1. Strategy 1: Begin with action or dialogue. ...
  2. Strategy 2: Ask a question. ...
  3. Strategy 3: Describe the setting. ...
  4. Strategy 4: Begin with background information. ...
  5. Strategy 5: Have the main character introduce himself or herself.

What is a line in a poem? ›

A line is a subdivision of a poem, specifically a group of words arranged into a row that ends for a reason other than the right-hand margin.

What is a mood of a poem? ›

What Is Mood in Poetry? In poetry, the mood describes how word choice, subject matter, and the author's tone convey an overall feeling that characterizes the emotional landscape of a poem for readers.

What makes a poem beautiful? ›

Strong, accurate, interesting words, well-placed, make the reader feel the writer's emotion and intentions. Choosing the right words—for their meaning, their connotations, their sounds, even the look of them, makes a poem memorable.

How do you write a 101 poem? ›

How to Write a Poem, in 7 Steps
  1. Devise a Topic. The easiest way to start writing a poem is to begin with a topic. ...
  2. Journal. At this point, you've got a topic for your poem. ...
  3. Think About Form. ...
  4. Write the First Line. ...
  5. Develop Ideas and Devices. ...
  6. Write the Closing Line. ...
  7. Edit, Edit, Edit!
1 Jun 2021

What is a free verse poem? ›

Nonmetrical, nonrhyming lines that closely follow the natural rhythms of speech. A regular pattern of sound or rhythm may emerge in free-verse lines, but the poet does not adhere to a metrical plan in their composition.

How do you write the first line of a poem? ›

The opening line of a poem should grab the reader's attention, invoke the thematic intentions of the poem, and give an insight into the poet's writing style.
...
4 Tips for Starting Your Poem
  1. Consider your form. ...
  2. Begin by freewriting. ...
  3. Draw from personal experience. ...
  4. Read your first line out loud.
16 Aug 2021

How do I sell my writing? ›

  1. Start a blog. Blogging is a tried-and-true method for writers to make money online. ...
  2. Create blog posts (for others) ...
  3. Establish a niche website. ...
  4. Self-Publish a book. ...
  5. Create affiliate content. ...
  6. Write scripts for video creators. ...
  7. Write show notes for podcasts. ...
  8. Create written content for social media.

How do I submit a poem? ›

Submission Etiquette: How to Submit Your Poetry for Publication
  1. pick a place to send your stuff. ...
  2. check the guidelines. ...
  3. write a cover letter. ...
  4. format it neatly. ...
  5. proofread, proofread, proofread. ...
  6. send original work. ...
  7. be straightforward about simultaneous submissions. ...
  8. send out your work in tiers.
7 Nov 2018

Do poets make money? ›

If you want to get paid to write poetry, you can reasonably expect between $1.50 to $300 per poem. While that might not sound like a lot, compared to copywriting or other writing markets, getting your poetry published can be a stepping stone for bigger things.

How can I make my poem famous? ›

Where to publish your poetry: 5 ways to become a published poet
  1. Create a blog or share on social media. ...
  2. Enter your poetry in literary competitions. ...
  3. Publish in zines or pamphlets. ...
  4. Send your work to publishers of books, collections and anthologies. ...
  5. Read and submit to literary journals and magazines.
8 Nov 2019

Where can I write my poems? ›

Places to Submit Poetry Online: Reputable Journals
  • Palette Poetry. Palette Poetry is among the best places to submit poetry online because it has options for everyone. ...
  • Rattle. Rattle: Poetry is another great poetry magazine that pays. ...
  • Wildness Journal. ...
  • Adroit Journal. ...
  • Frontier Poetry. ...
  • Split Lip Mag. ...
  • 8Poems. ...
  • Southeast Review.
22 Jul 2020

Who wrote a life well lived poem? ›

A Life Well Lived. A poem | by Sally Gallagher | inkMend | Medium.

How do you write a life poem? ›

12 Ways to Write a Poem
  1. Make a list of five things you did today, in the order you did them.
  2. Quickly write down three colors.
  3. Write down a dream. ...
  4. Take 15 minutes to write an early childhood memory, using language a child would use.
  5. Write a forbidden thought, to someone who would understand.

Who am I poem by? ›

Who Am I? by Carl Sandburg | Poetry Magazine.

What is the Tagalog of poem? ›

The English word "poem" can be translated as the following words in Tagalog: Best translation for the English word poem in Tagalog: tulâ [noun] poem; poetry 3 Example Sentences Available » more...

How do u start a poem? ›

The opening line of a poem should grab the reader's attention, invoke the thematic intentions of the poem, and give an insight into the poet's writing style.

How do I love the? ›

How do I love thee? || Poem by Elizabeth Barrett Browning (Sonnet ...

How do I write a poem about myself? ›

To write an I am poem, you need to be ready to talk about yourself and who you are. You might use imagery words to define yourself or to illuminate descriptive personal traits. While you might use an I am poem to talk about yourself, you can also create them about a hypothetical or imaginary character.

Who am I poem by Carl Sandburg? ›

I have been to hell and back many times. I know all about heaven, for I have talked with God. I dabble in the blood and guts of the terrible.

What are the 3 types of poems? ›

There are many types of poetry. These can be grouped into 3 main genres: narrative poetry, dramatic poetry, and lyric poetry.

How do you read poem words? ›

How to Pronounce POEM, POET, POETRY - YouTube

What is stanza in a poem? ›

stanza, a division of a poem consisting of two or more lines arranged together as a unit. More specifically, a stanza usually is a group of lines arranged together in a recurring pattern of metrical lengths and a sequence of rhymes.

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Domingo Moore

Last Updated:

Views: 5469

Rating: 4.2 / 5 (53 voted)

Reviews: 92% of readers found this page helpful

Author information

Name: Domingo Moore

Birthday: 1997-05-20

Address: 6485 Kohler Route, Antonioton, VT 77375-0299

Phone: +3213869077934

Job: Sales Analyst

Hobby: Kayaking, Roller skating, Cabaret, Rugby, Homebrewing, Creative writing, amateur radio

Introduction: My name is Domingo Moore, I am a attractive, gorgeous, funny, jolly, spotless, nice, fantastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.